Friday, October 18, 2024

Rain Alert: सावधान! तीन घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में होगी तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी

पटना: बिहार में बारिश का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और मॉनसून की विदाई भी शुरू है. हालांकि, मौसम विभाग पटना ने तत्काल पूर्वानुमान जारी कर राज्य के कम से कम चार जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आगामी तीन घंटों के भीतर इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों के दौरान वैशाली (हाजीपुर), नवादा, जमुई और बांका जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज और बिजली गिरने की आशंका को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों के कुछ जगहों में भी बारिश के आसार हैं।

घर से बाहर न निकलें

मौसम में इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. साथ ही तूफान की आशंका को देखते हुए किसी भी खुली जगह पर न रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें। किसानों को भी सलाह दी जाती है कि वे खेतों में जाने से पहले मौसम के बेहतर होने का इंतजार करें।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news