Friday, October 18, 2024

Corruption: डीएसपी को सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ा, 20 लाख रुपए की ले रहे थे रिश्वत

पटना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को NIA के एक सीनियर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी के साथ- साथ उसके दो एजेंटों को भी हिरासत में लिया है। तीनों पर रंगदारी का आरोप है। तीनों ने शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल

CBI की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक आरोपी अधिकारी की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को रिश्वत के बारे में जानकारी मिली थी। रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने NIA से जुड़े कांड में पटना शाखा के अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) रहे डीएसपी पर भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

अधिकारी की पुष्टि हुई

इस मामले का सत्यापन होने के बाद सीबीआई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया है। जाल के दौरान गुरुवार को डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके 2 एजेंटों को शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच गया। अब एनआईए की ओर से भी सीनियर अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की जा चुकी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news