Friday, October 18, 2024

गया पितृपक्ष मेले में बड़ा हादसा, भीड़ नियंत्रित कर रहे कैडेट गिरे डैम में

पटना: बिहार के गया जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां पितृ पक्ष मेला में बड़ी दुर्घटना हुई है। स्काउट एंड गाइड के पांच कैडेट फल्गु नदी पर बने रबर डैम में गिर गये. (Gaya Pitru Paksha) इनमें से दो की मौत हो गई. दो कैडेट घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

हादसे के बाद लोगों की जुटी भीड़

बता दें कि हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। गोताखोरों की मदद से चार कैडेटों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो की मौत हो गई. (Gaya Pitru Paksha) दो की हालत गंभीर है. उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

5 कैडेट बांध में गिरे

बता दें कि भीड़ नियंत्रण के लिए देवघाट पर तैनात स्काउट एंड गाइड के 5 कैडेट बांध में गिर गया. इनमें से दो की जान चली गई. मृतकों की पहचान बेलागंज निवासी आलोक कुमार और रिया कुमारी के रूप में की गई है. (Gaya Pitru Paksha) ये लोग एक किशोर को बचाने के लिए ही कूदे थे. दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news