पटना: प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज के लिए बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, पटना में दोपहर 2 बजे से शुरू है. प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी जनसुराज की औपचारिक घोषणा कर दिए हैं. इस कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से पार्टी से जुड़े शामिल है। कार्यक्रम की […]
पटना: प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज के लिए बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, पटना में दोपहर 2 बजे से शुरू है. प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी जनसुराज की औपचारिक घोषणा कर दिए हैं. इस कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से पार्टी से जुड़े शामिल है।
प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ शेखपुरा हाउस से पैदल ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और संविधान की भी घोषणा की जा रही है. बता दें कि पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर ने 17 जिलों का दौरा किया था. मार्च के साथ चौपाल और बैठकों का भी आयोजन हुआ है।
बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री हो गई है। राज्य भर में पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने अपने संगठन को राजनीतिक पार्टी में परिवर्तित कर दिया है। पीके ने अपनी पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी रखा है। मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।