Thursday, October 10, 2024

पिता ने 4 दिव्यांग बेटियों के साथ दिल्ली में की सुसाइड, लड़कियां की उम्र 8 से 18

पटना: बिहार के सारण से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले के एक परिवार के पांच सदस्यों ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली है. दिल्ली के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के इन पांच सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी लोगों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. मृतक बिहार के सारण जिले का रहने वाला हीरालाल है, जिसने अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. चारों लड़कियां दिव्यांग थीं. इन सभी के शव फ्लैट से बरामद किए गए.

राजधानी दिल्ली के रंगपुरी गांव की है घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना दिल्ली के रंगपुरी गांव की है. जहां बिहार के सारण जिले का रहने वाला हीरालाल अपनी बेटियों के साथ रहता था. हीरालाल बढ़ई का काम करके अपनी बेटियों का पालन-पोषण कर रहा था। हीरालाल और उनकी चार बेटियों के शव शुक्रवार को बरामद किए गए।

चारों दिव्यांग लड़कियां की उम्र 8 से 18

बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस हीरालाल के फ्लैट पर पहुंची. पुलिस ने रूम का ताला तोड़कर सभी शवों को बाहर निकाला. मृतकों में हीरालाल (50 वर्ष) और उनकी चार बेटियां नीतू, निशी, नीरू और निधि शामिल हैं। चारों की उम्र 8 से 18 साल के बीच बताई जा रही है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news