पटना: जहानाबाद शहर में एक हफ्ते पहले ही खुले एक मॉल में आज शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. लिफ्ट कॉरिडोर में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित वी2 मॉल की है. मृतक मजदूर की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की गई है, जो छपरा […]
पटना: जहानाबाद शहर में एक हफ्ते पहले ही खुले एक मॉल में आज शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. लिफ्ट कॉरिडोर में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित वी2 मॉल की है. मृतक मजदूर की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की गई है, जो छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है. मौके पर आई पुलिस मामले की जांच में लग गई है.
जहानाबाद में एक सप्ताह पहले खुले वी2 मॉल के कॉरिडोर में शनिवार की सुबह मॉल कर्मी सुरेश सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मॉल कर्मचारी करण कुमार ने बताया कि जब वह स्टोर खोलने आए तो गार्ड ने बताया कि बाथरूम जाने के दौरान एक कर्मचारी सुरेश सिंह की मौत हो गई है. मौके पर वह मृत पड़ा मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जहां टीम ने मॉल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में नगर थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जब वे गश्ती पर थे तो उन्हें सूचना मिली कि एक मॉल कर्मचारी की जान चली गई है।
पुलिस के अनुसार, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मॉल की व्यावसायिक गतिविधि आज पूरी तरह से बंद कर दी गई है. घटना के बाद एफएलसी टीम भी मामले की जांच में जुटी है. इधर मॉल के अंदर मजदूर की मौत से उसके साथियों के चेहरे पर खौफ देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि कर्मचारी की मौत कैसे हुई.