Sunday, November 10, 2024

‘राहुल गांधी नमक हराम हैं’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष जायसवाल ने दिया विवादित बयान

पटना: बिहार की नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें नमक हराम कहा है। इतना ही नहीं जायसवाल ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी से ज्यादा गंदा इंसान दुनिया में कोई नहीं है. वो नमक हराम है, देश का नमक खाकर विदेश जाते हैं और भारत विरोधी बातें करते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता’.

देश का वार तो बंद करवाएं- जायसवाल

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, ‘इस लेटर वॉर का क्या करेंगे, पहले देश का वार तो बंद करवाएं. विदेश में देश के खिलाफ बोलते हैं और यहां लेटर वॉर कर रहे हैं. देश के खिलाफ बोलना बंद करें और देश विरोधी गतिविधियां बंद करें. मल्लिकार्जुन खड़गे हों या राहुल गांधी, उन्हें ये बात ध्यान में रखनी चाहिए.’

अमेरिकी दौरे को लेकर भी राहुल पर बोले थे हमला

इससे पहले भी बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर कहा था कि देश की जनता धीरे-धीरे राहुल गांधी से नफरत करने लगी है. वह बाहर जाते हैं और भारत को बदनाम करते हैं।’ देश की जनता उनकी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जयसवाल ने कहा था कि विदेश जाकर देश के आंतरिक मुद्दों पर बोलना उचित नहीं है. विदेश में देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दों पर उन्हें बोलने से बचना चाहिए.

अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी ने दिया ये बयान

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में विदेश में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने भारत विरोधी करार दिया है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कई बीजेपी नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी विदेशों में भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news