Thursday, September 19, 2024

Fire: नवादा में बदमाशों का आतंक, मारपीट के बाद घरों में लगाई आग

पटना। बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया। गांव के लोगों का दावा है कि लगभग 80 घरों को आग के हवाले कर दिया गया। सारे घर जलकर राख हो गए है। पुलिस के मुताबिक 20 घर ही आग में जले हैं। इस घटना मे किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।

10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। यह घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्ण दलित बस्ती की है। यहां 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट की। जिसके बाद हवाई फायरिंग के जरिए घरों को जला दिया।

गांव की जमीन पर दलितों का कब्जा

बता दें कि गांव की जमीन के एक हिस्से पर दलित परिवारों का कब्जा हैं। इस जमीन पर कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। जमीन विवाद की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।

शाम 7 बजे घटना की सूचना दी गई

एसीपी अभिनव धीमान ने बताया कि लगभग 7 बजे इस घटना की सूचना दी गई थी। कुछ बदमाशों ने घरों को जला दिया। शुरुआत में दावा किया गया कि 40-50 घर जलाए गए है। हमने जितना सर्वे किया है उसमे लगभग 21 घरों के परिवारों को हमने चिन्हित किया है। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news