Thursday, September 19, 2024

Dengue: डेंगू का बढ़ता प्रकोप, कंकड़बाग में सबसे ज्यादा मरीज

पटना। बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप जारी है। पटना में सोमवार को डेंगू के नए 36 मरीज सामने आए। राजधानी में अब तक कुल मरीजों की संख्या 755 है। सोमवा कोर कंकड़बाग अंचल मं सबसे ज्यादा 14 मरीज मिले हैं।

पूरे राज्य में 48 डेंगू मरीज

आजीमाबाद में 10 मरीज, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में 3-3 , एनसीसी अंचल में 1 मरीज सामने आया है। वहीं पटना शहर की बात करें तो वहां अभी तक 1 भी मरीज नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त 4 पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के है। जिसमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक ऐर बख्तियारपुर से 1-1 पीड़ित मरीज सामने आए है। पूरे राज्य में प्रतिदिन डेंगू मरीजों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पूरे राज्य में रविवार को 48 डेंगू मरीज मिले हैं।

मरीजों में लगातार वृद्धि

इनमे पटना में ही 36 मरीजों का आकंड़ें में लगातार वृद्धि हो रही है। पूरे राज्य में रविवार को 48 नए डेंगू मरीज मिले हैं। इस तरह राज्यभर में 1774 पीड़ित मिल चुके है। पटना के बाद मधुबनी में 5 नए मरीज मिले हैं। सारण में 3 मरीज सामने आए। लखीसराय, सुपौल, नालंदा और वैशाली में 1-1 डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news