Thursday, September 19, 2024

Firing: बिहार में बच्चे के दाखिले को लेकर हुआ विवाद, गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम

पटना। बिहार के सासाराम में चौका देने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल में बच्चे के दाखिला को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी हो गई है। यह घटना मुफ्स्सि थाना क्षेत्र के अहरगांव गावं से सामने आई है। जहां प्राथमिक स्कूल के पास गोलीबारी की घटना हुई।

पुलिस ने बरामद किए कई हथियार

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्कूल के पास से 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 देशी राइफल और एक खोखा बरामद किया है। बता दें कि स्कूल में दाखिला को लेकर विवाद हुआ था। जिसने फायरिंग का रूप ले लिया। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें कि बच्चे की आयु को लेकर बच्चे के पिता और स्कूल के हेड टीचर के बीच बहस हो गई ।

विवाद बढ़ने पर हुई गोलीबारी

विवाद इतना बढ़ गया कि हेड टीचर के पक्ष में गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए और गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डीएसपी का कहना है कि गोलीबारी करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो स्कूल के परिसर के गलियारे में एक बोरे में रखे हुए कई हथियार बरामद किए है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news