Siwan News: सीवान में युवक को मिली तालीबानी सजा, गांजा चोरी में काट दी चार उंगली

पटना: सीवान जिले के कसाई मोहल्ला में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। गोपालगंज के एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। यह घटना 12 सितंबर की रात की बताई जा रही है। एक युवक को गांजा चोरी करने के आरोप में बंधक बना लिया गया और उसके हाथ की चार उंगलियों को […]

Advertisement
Siwan News: सीवान में युवक को मिली तालीबानी सजा, गांजा चोरी में काट दी चार उंगली

Shivangi Shandilya

  • September 14, 2024 6:16 am IST, Updated 3 months ago

पटना: सीवान जिले के कसाई मोहल्ला में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। गोपालगंज के एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। यह घटना 12 सितंबर की रात की बताई जा रही है। एक युवक को गांजा चोरी करने के आरोप में बंधक बना लिया गया और उसके हाथ की चार उंगलियों को काट दिया गया। पीड़ित युवक की पहचान सुबास गोश्वामी के रूप में हुई है, जो फुलवरिया थाने का रहने वाला है।

पीड़ित युवक ने गुनाह कबूल किया

बता दें कि मामले को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि उसने कसाई कॉलोनी के चरखा बाबा के यहां से गांजा चुराया और उसे बेच दिया। वहीं आरोप है कि उसे चोरी के आरोप में बंधक बना कर उसके चार उंगलियों को काट दिया गया। इस वारदात के बाद सुबास को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत बेहतर होने पर डॉक्टर ने उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई शुरू

वहीं पीड़ित परिवार की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है और इलाज के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं है. थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका है. पीड़ित परिवार ने इस वारदात का वीडियो वायरल कर सीवान पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच करें और जल्द से जल्द आरोपी को सजा दें। हालांकि पुलिस की जांच शुरू है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Advertisement