Chirag Paswan: एनडीए में टूट पर बोले चिराग, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया इशारा

पटना : बिहार के बेगूसराय में लोजपा चीफ और मोदी 3.0 में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मटिहानी विधानसभा में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। जहां चिराग पासवान के इस कार्यक्रम को लेकर बताया गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रखा गया है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते […]

Advertisement
Chirag Paswan: एनडीए में टूट पर बोले चिराग, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया इशारा

Shivangi Shandilya

  • September 10, 2024 5:51 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार के बेगूसराय में लोजपा चीफ और मोदी 3.0 में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मटिहानी विधानसभा में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। जहां चिराग पासवान के इस कार्यक्रम को लेकर बताया गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रखा गया है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट।

NDA में टूट की सवाल पर बोले यह सपना सपना ही रह जाएगा

वहीं, विपक्ष के NDA में टूट के सवाल पर मीडिया से रूबरू होते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों का यह सपना सपना ही रह जाएगा. विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होने जा रहा है. एनडीए एलायंस मजबूती के साथ खड़ा है और हमसब मिलकर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन की जीत निश्चित है। हम लोग आगामी विधानसभा के साथ 2029 आमचुनाव में लगातार चौथी बार जीत का परचम भी लहराने की तैयारी में है और NDA की सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी.

मटिहानी विधायक पर साधा निशाना

बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने LJP विधायक के JDU ज्वाइन करने पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ा था. इस दौरान हमारे पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद भी मटिहानी की जनता ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया. ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ को बढ़ावा मिला. ये बात अलग है कि कुछ ऐसे लोग है जो अपने व्यक्तिगत फायदा से हमारे नेता रामविलास पासवान के सिद्धांत की फ़िक्र नहीं की, ना ही उनके विचारों की चिंता की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया विजन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का विजन लेकर आपके बीच आया हूं. मैं आपसे वादा करता हूं और आपका आशीर्वाद चाहता हूं कि अगली बार जब हमारी पार्टी का उम्मीदवार मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े तो उसे जिताकर विधानसभा भेजें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने विकसित बिहार के लिए यहां की जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करूंगा. हमारा विजन और मिशन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाना है।

विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी

वहीं पत्रकारों से बात करते होते हुए लोजपा चीफ ने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। मटिहानी विधानसभा वह विधानसभा है जिसे हमारी पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में 2020 में जीता है. आने वाले दिनों में हम बिहार के अलग-अलग विधानसभाओं में अपना विजन लेकर जनता के बीच जाएंगे. इसी सोच के साथ आज से जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement