Thursday, October 10, 2024

Murder: दिन-दहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या,साजिश की शंका

पटना। प्रदेश की राजधानी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भाजपा नेता की पहचान श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है। जो बीजेपी के पटना सिटी चौक से नगर मंडल अध्यक्ष थे। पटना सिटी के अंदर मंगल तालाब के नजदीक आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

ऑटो की तलाश में घर से निकले थे

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता पर 3 बदमाशों ने घरे लिया और गोली मारकर वहां से भाग गए। यह घटना रविवार की सुबह की है। आरोपी ने सुबह 4 बजे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ मे मंगल तालाब के पास स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन मोड के अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि सुबह वो ऑटो की तलाश में घर से निकले थे।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

सड़क के किनारे बैठे भाजपा नेता व पुजारी श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की 1 बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर की। हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने मुन्ना शर्मा का मोबाइल भी छीन लिया। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की नजर सड़क पर पड़े शव पर गई तो, लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

नेता की हत्या से लोग आक्रोशित

मृतक पुजारी श्यामसुंदर शर्मा के बेटे राहुल का कहना है कि उनके पिता मुन्ना शर्मा चांदी की चेन पहनी हुई थी और पर्स में कुछ पैसे भी थे। अपराधियों ने ना तो चेन ली और ना ही उनके पर्स से पैसे लिए हैं। राहुल अपने घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की हत्या को लेकर लोगो मे आक्रोश है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news