Thursday, September 19, 2024

Bihar Train Accident: बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर बड़ा रेल हादसा, मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

पटना : बिहार के बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड से बड़ी ख़बर सामने आई है। बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. दो हिस्सों में रेल के डिब्बे बंट गए. डुमरांव और रघुनाथ पूर जंक्सन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के नजदीक की घटना है. रेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह की जान माल को नुकसान नहीं पंहुचा है।

ट्रेन नंबर- 20802 हादसे का शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डाउन मगध एक्सप्रेस रेल ( ट्रेन नंबर- 20802) हादसे का शिकार हुई है. ट्रेन बीचोबीच दो हिस्सों में बंट गई. गाड़ी डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हुआ है. मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेल अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में जुट गए है।

हादसे को लेकर यात्रियों ने कहा

रेल हादसे को लेकर यात्रियों ने बताया है कि गाड़ी डुमराव से चलने के बाद डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग-अलग दो हिस्सों में बंट गए। ट्रेन करीब 40 से 50 km/hr की रफ्तार से जा रही थी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे हैं. सबसे बड़ी राहत यह रही कि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा डोरीगंज के सामने रेलवे फाटक के पास हुआ.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news