पटना : बिहार में सितंबर की शुरुआत से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि बीच-बीच में छिटपुट बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलती रहती है. इसी क्रम में अगले तीन घंटों के दौरान राज्य के कम से कम सात जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग के पटना केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है. यह पूर्वानुमान आज शनिवार (7 सितंबर) शाम तक का है.
अगले चार घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक से तीन घंटे के दौरान लखीसराय, औरंगाबाद, सासाराम, भोजपुर, गया, नवादा और कैमूर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम में इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.
लोगों से की गई अपील
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में लोगों को इस दौरान घरों से नहीं निकलने और पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. अगर आप खुली जगह पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के घर में शरण लें। किसानों को भी अपने खेतों में काम बंद कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई है.