Sunday, October 13, 2024

Bihar Crime : 48 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में न लेने पर राजद सड़क पर करेगा आंदोलन

पटना : रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया । जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिवार से मिलने उनके घर राजद की पांच सदस्यीय टीम पहुंची. इस दौरान उन्होंने करगहर थाना प्रभारी से फोन पर कार्रवाई की मांग की.

राजद के दिग्गज नेता ने दी अल्टीमेटम

इस टीम का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह कुशवाहा ने किया. इस दौरान टीम ने पीड़ित परिवार का हाल जाना. वहीं, शिव शंकर सिंह कुशवाहा ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आप एक से दो दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेंगे तो राजद सड़कों पर उतर कर करगहर और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

आरोपी के गिरफ्तारी में नाकाम रही पुलिस

राजद नेता मनोज कुमार यादव ने कहा कि 2 सितंबर को 45 साल के अधेड़ व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने 3 तारीख को एफआईआर दर्ज की, वो भी मामूली छेड़छाड़ के आरोप में. आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news