Sunday, November 3, 2024

‘अब कभी नहीं जाएंगे…’,नड्डा से मुलाकात के वक्त बोले नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि वह NDA गठबंधन को छोड़कर कहीं और नहीं जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा,’हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे.’

जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान हुई बात

सीएम नीतीश कुमार की आज शुक्रवार, 6 सितंबर को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा,’ हम दो बार उन लोगों (राजद) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में भाजपा और जेडीयू ने मिलकर सभी कामों को किया है.’

दो दिवसीय बिहार दौरे पर नड्डा

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. सीएम से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस जाना है. यहां कुछ देर रुकने के बाद वह पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नड्डा भागलपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. जेपी नड्डा भागलपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गया जा रहे हैं.

28 जनवरी को NDA में आ गए थे मुख्यमंत्री

28 जनवरी को नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए. राजद छोड़ने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा श्रेय दूसरे (राजद) ले रहे थे. अब नये गठबंधन में जा रहे हैं.

कुछ ही घंटों के बाद बने दोबारा मुख्यमंत्री

इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद नीतीश बीजेपी के समर्थन से दोबारा मुख्यमंत्री बन गए. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा था, ‘मैं पहले भी उनके साथ था. हम अपने-अपने रास्ते अलग हो गए, लेकिन हम अब भी साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मैं वहां (एनडीए) वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है।’ ‘मुख्यमंत्री के रूप में यह नीतीश का चौथा यू-टर्न था। उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी छोड़ दी और दो साल से भी कम समय में वह दोबारा एनडीए में शामिल हो गए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news