पटना। जमुई के झाझा थाना अंतर्गत ताराकुरा गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां 5 दिनों पहले प्रेमी संग भागी एक महिला जब अपने ससुराल वापस लौटी तो ग्रामीणों ने महिला के साथ-साथ उसके पति के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया। स्थानीय लोगों ने अर्धनग्न की अवस्था में दंपति को चप्पल और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में ढोल बजाकर घुमाया।
लोगों ने किया अमानीय व्यवहार
इतना ही नहीं गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। महिला ने थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने बताया कि 5 दिन पहले वह गांव के एक युवक केदार मंडल के साथ कहीं चली गई थी। उसके बाद अपने पति और बच्चों के पास वापस ससुराल लौट आई। 2 सितंबर की रात को गांव के रवि मंडल, गणेश मंडल, कल्लु दामोदर, सुधीर कारू, संगीता, नारायण अरुण समेत कई लोगों ने दंड बैठक कराया और उसके बाद दंपति को घर से बाहर निकाल दिया। दोनों के बाल भी काटे दिए गए।
भीड़ तमाशा देखती रही
वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर महिला के कपड़े भी उतार दिए। दर्जनों ग्रामीण बस तमाशा देख रहे थे। कई ग्रामीण लोगों ने इस मामला का पूरा विडियो अपने फोन में कैद कर लिया। दंपति रहम की भीख मांगती रही, लेकिन ग्रामीणों अर्धनग्न अवस्था में दपंति को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरा गांव घुमाया। किसी ने इसका विरोध भी नहीं किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की बहू- बेटियों को सही करने के लिए यह किया जाना जरूरी है।
दोनों प्रेमी बाल-बच्चे वाले थे
महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा है। दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं। फिर भी प्रेम प्रसंग में दोनों एक- दूसरे के साथ भाग गए। पांच दिनों बाद जब दोनों अपने गांव ताराकुरा वापस लौटे तो ग्रामीण ने उनका जोरदार विरोध किया। महिला के साथ-साथ उसके पति को भी अपमानित किया गया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।