Politics: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से कही बड़ी बात, माता-पिता के सीएम होने पर होते थे अपराधियों से समझौते

पटना। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि जो अपराध की बात करते हैं, पहले उन्हें अपनी सरकार का ब्योरा देखना चाहिए। वहीं, उन्होंने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत […]

Advertisement
Politics: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से कही बड़ी बात, माता-पिता के सीएम होने पर होते थे अपराधियों से समझौते

Pooja Pal

  • September 4, 2024 11:00 am IST, Updated 4 months ago

पटना। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा कि जो अपराध की बात करते हैं, पहले उन्हें अपनी सरकार का ब्योरा देखना चाहिए। वहीं, उन्होंने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अभी हवा में हैं, लेकिन आगामी समय में पता चलेगा कि वह कहां जाएंगे।

तेजस्वी और ममता पर कसा तंज

जीतन राम मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘तेजस्वी यादव को साल 2005 से पहले का आंकड़ा देखना चाहिए, जब उनके माता-पिता राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उसके बाद उन्हें वर्तमान की बात करनी चाहिए। उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों के साथ समझौता होता था, अपराध होता भी है तो उन पर सबसे पहले कार्रवाई होती है.’ केंद्रीय मंत्री ने बंगाल में रेप की घटना के बाद विधानसभा में पारित किए गए कानून पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘बंगाल सरकार ने बिल लाकर एक दिखावा किया है।

अपराध कम करके पेश किया कानून

ममता बनर्जी को तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैंने बार-बार कहा है कि एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार हुआ है। बंगाल सरकार ने जो कानून पारित किया है, इसमें आजीवन सजा की बात की गई है लेकिन इस कानून में सजा की जगह फांसी देने का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने अपराधियों को बचाने के लिए इस कानून में अपराध को कम करके विधानसभा में पेश किया है.’

Advertisement