Sunday, October 13, 2024

पप्पू यादव के पिता की बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया के एक अस्पताल में हुए भर्ती

पटना : बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें उपचार के लिए पूर्णिया के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार (03 सितंबर) की शाम को सांसद के पिता को आनन -फानन में भर्ती कराया गया. सांसद पप्पू यादव हॉस्पिटल पहुंचकर अपने पिता से मुलाकात की. डॉक्टरों से पिता के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की।

पैर में पिछले दो दिनों से जख्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव (83 वर्ष ) पिछले 2 सालों से बीमार चल रहे हैं. बीते दिन उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया. इसकी सूचना जैसे ही पप्पू यादव को मिली तो आनन-फानन में वह अपने पिता का हाल जानने अस्पताल पहुंच गए.

पिता की सेहत को लेकर बोले पप्पू यादव

मीडिया से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनके पिता को बीपी की दिक्कत है। पिछले 2 सालों से वह अधिक बीमार रहते हैं। वो अपना दैनिक काम भी सही से नहीं कर पाते है। पिछले दो से तीन दिन पहले उनके पैर में जख्म हुआ और कल मंगलवार को उनकी तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अपने पिता की हेल्थ को लेकर आगे कहा कि घर पर भी हम सभी उनका पूरा ख्याल रखते हैं. पुत्र होने के नाते मेरा धर्म है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं. इसके साथ-साथ जनता का भी ख्याल रखना है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news