पटना: पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला हरतालिका तीज इस साल 6 सितंबर को मनाया जाएगा । यह पर्व अधिक कठिन होता है क्योंकि इसमें महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरे 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। इस व्रत को अविवाहित कन्या भी रखती है।
निर्जला व्रत रखने से कई मनोकामना पूर्ण
बता दें कि इस व्रत को अविवाहित लड़कियां भी रखती हैं, शास्त्रों के अनुसार इस उपवास को निर्जला रखने से लड़कियों को मनचाहा पति मिलता है। हालांकि कुंवारी लड़कियों के उपवास रखने के नियम अलग होते हैं, उन्हें निर्जला व्रत रखने की जरूरत नहीं हैं, वो पानी पीकर और फलाहार खाकर अपना उपवास रख सकती हैं।
व्रत वाले दिन ये नियम अपनाएं
व्रत वाले दिन कुंवारी लड़कियों को सुबह उठकर नहा धोकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। उसके बाद दिन भर उपवास रखे और शाम होते ही तैयार होकर शिव-पार्वती की पूजा करनी चाहिए और इसके बाद पारण करना पवित्र माना जाता है।
शरीर और मन की पवित्रता बेहद जरूरी
अगर कोई सुहागिन महिलाएं जो किसी वजह से बीमार हैं, तो इस स्थिति में वो महिलाएं भी पानी पीकर औऱ फलाहार खाकर अपना व्रत रख सकती हैं। व्रत के दौरान अपने शरीर और मन की पवित्रता का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान सात्विकता का पालन करते हुए शाम को पूजा के समय व्रत कथा का श्रवण करना जरूरी है।
शादी से पहले मां पार्वती ने की व्रत
यह भी माना जाता है कि अगर अविवाहित लड़किया पूजा के समय भगवान की कथा सुनती हैं तो उन्हें अपने पसंद का पति मिलता है। बता दें कि मां पार्वती ने भी इस व्रत को कुंवारे में ही किया था।