पटना : बिहार के सारण जिले के इसुआपुर ब्लॉक मुख्यालय बाजार में भीषण हादसा हुआ है. महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले के वक्त एक मकान का छज्जा गिरा है. बता दें कि घर के छज्जे पर बैठकर लोग ऑर्केस्टा का मजा ले रहे थे. इस घटना में कम से कम 100 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है. इन सभी का उपचार इसुआपुर सामुदायिक हेल्थ केंद्र में जारी है, जबकि कई सारे लोगों का इलाज निजी स्वास्थ केंद्र में हो रहा है. कुछ जख्मी लोगों की स्थिति नाजुक बतायी गई है. झंडा मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी और ड्रोन कैमरे से मेले पर नजर रखी जा रही थी. इसी बीच अचानक एक मकान का छज्जा भर- भराकर गिरने लगा।
घटना के दौरान मचा हड़कंप
बता दें कि इस घटना के बाद चीख-पुकार से लोग काफी डर गये और भागने लगे. इस क्रम कई लोग जमीन पर गिरने लगे और कई तो उसके ऊपर से गुजरते रहे। भारी भीड़ के कारण लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भगदड़ मच गई. सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जख्मी लोगों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना के समय कटी थी बिजली
रात के अंधेरे में यह हादसा हुआ, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मेले के कारण बिजली सेवा बाधित रही. उक्त जानकारी देते हुए विभागीय जेई मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर अखाड़ा व मेला में उपयोग किये जाने वाले कच्चे बांस के झंडे, लोहे के पाइप, सामान व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर टाउन फीडर की बिजली काट दी जायेगी. अगले दिन 4 सितंबर को दोपहर 2 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।