पटना : इन दिनों बिहार में मानसून की धीमी रफ्तार, गर्मी और उमस से लोग परेशान चल रहे हैं। हालांकि, अगले तीन घंटों के अंदर राज्य के कम से कम 11 जिलों में मध्यम बारिश की आशंका है. जिससे लोगों को थोड़ी मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पटना केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।
इन जिलों में तेज से मध्यम स्तर की बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मधुबनी, सीतामढी, खगड़िया, गया, जमुई, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, नालंदा, सहरसा और मधेपुरा जिले के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. अगले कुछ घंटे तक मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 km/hr की रफ्तार से आंधी भी चलेगी.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम में इस बदलाव को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने इस दौरान खुले स्थानों पर न रहने की सलाह दी है. साथ ही लोगों को ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है. आईएमडी ने मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में जाने से पहले मौसम के बेहतर होने का इंतजार करें.