Friday, October 18, 2024

Gas Leak: वैशाली के इंडस्ट्रियल एरिया में अमोनिया गैस रिसाव के कारण मचा हड़कंप

पटना। वैशाली जिले में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में गैस रिसाव के कारण हड़कंप मच गया। देर रात महुआ कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव लीक होने लगी। गैस रिसाव की खबर फैलते ही इलाके के लोगों में देर रात तक में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में स्टोर में तैनात कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

स्थिति पर काबू पाया

गैस रिसाव की सूचना मिलते हो जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद फायर कर्मियों के साथ अग्निशामक वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। इसके बाद लोगों की जान में जान आई। इस घटना में किसी को हानि नहीं हुई है। मालूम हो कि इंडस्ट्रियल एरिया में इससे पहले भी एक बार डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव हुआ था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए थे।

किसी को नुकसान नहीं पहुंचा

इस मामले में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में महुआ कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची। लीकेज पाइप लाइन को ठीक कर दिया गया है। इस मामले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news