Tuesday, November 5, 2024

RJD : तेजस्वी यादव बिहार भ्रमण के लिए तैयार, इस दिन से शुरू करेंगे यात्रा

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार भ्रमण पर निकलने की तैयारी में हैं. बता दें कि 10 सितंबर से कार्यकर्ता आभार यात्रा पर राजद नेता तेजस्वी निकलेंगे. बिहार RJD के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस यात्रा के बारे में सूचना दी हैं. पहले फेज के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाने वाली कार्यकर्ता आभार यात्रा का कार्यक्रम जारी हो गया है. प्रथम फेज का आभार कार्यक्रम 10 से 17 सितंबर के बीच आयोजन किये गए है।

कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए कार्यक्रम

बता दें कि आभार यात्रा के लिए सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम रखे गए हैं. RJD प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर फीडबैक लिए जाएंगे. प्रदेश के जिलों के कोई भी नेता और कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता संवाद में शामिल नहीं होंगे.

इस तारीख से शुरू करेंगे यात्रा

जारी की गई कार्यक्रम के अनुसार, 10 सितंबर को समस्तीपुर का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल में सराय रंजन, मोहिद्दीन नगर, मोरवा, उजियारपुर व विभूतिपुर विधानसभा के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद 11 सितंबर को वहीं पर कल्याधपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, रोसड़ा और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसके साथ अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राजद नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा का मेन मकसद कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना एवं केंद्र और राज्य की NDA सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में जनमत का गठन करना।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news