Sunday, October 13, 2024

मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

पटना : बिहार में पूर्व विधायक के बेटे सह बीजेपी नेता ने एक नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि मामले सामने आने पर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान नरेश राम के तौर पर हुई जो बीजेपी के प्रदेश स्तर का नेता है। यह पूरा मामला गया जिले से जुड़ा है। जिसकी जानकारी SSP आशीष भारती ने दी हैं।

मानसिक रूप से कमजोर लड़की को बनाया निशाना

बता दें कि पूर्व विधायक कालीराम के बेटे व बीजेपी नेता नरेश राम तुरी को मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ गलत काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने बीजेपी नेता को जेल भेज दिया. आरोपित ने लड़की को बहला फुसलाकर कर उसके साथ गलत काम किया और उसके बाद उस पूरी घटना का वीडियो बनाया। जिसे सोशल मीडिया साइट पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने थाने में मामला दर्ज कराया. मामला की जांच करते हुए 12 घंटे के अंदर महिला थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया.

आरोपी के पिता रह चुके विधायक

आरोपी के पिता काली राम वर्ष 1970 के दौरान जनसंघ के टिकट पर विधायक बने थे। वहीं, नरेश राम तुरी बीजेपी बीजेपी में ब्लॉक, जिला व प्रदेशस्तर पर कई पदों पर रह चुका है। आरोपी को पिछले वर्ष 2023 में भी एक मानसिक बिमारी से ग्रसित नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भी जेल गया था। बताया जा रहा है कि अगर पीड़िता के साथ हुई गलत कार्य की वीडियो सामने नहीं आती तो सच्चाई किसी को मालूम नहीं हो पाता।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news