Chirag Paswan : परिवहन विभाग ने चिराग पासवान पर लगाया जुर्माना, इतने रूपये का कटा चालान

पटना : मोदी 3.0 में चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री बनाया गया हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से चिराग पासवान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच चिराग पासवान के ऊपर तेज स्पीड कार चलाने के मामले में बिहार परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला 24 अगस्त का […]

Advertisement
Chirag Paswan : परिवहन विभाग ने चिराग पासवान पर लगाया जुर्माना, इतने रूपये का कटा चालान

Shivangi Shandilya

  • September 2, 2024 6:36 am IST, Updated 4 months ago

पटना : मोदी 3.0 में चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री बनाया गया हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से चिराग पासवान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच चिराग पासवान के ऊपर तेज स्पीड कार चलाने के मामले में बिहार परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला 24 अगस्त का बताया गया है।

पटना से हाजीपुर जाने के दौरान कटा चालान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना से हाजीपुर की तरफ जा रहे थे। इस बीच टोल प्लाजा पर उनकी वाहन से एक गलती हुई। जिस वजह से उन्हें अब चालान भरना होगा। इस मामले को लेकर चिराग पासवान सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। प्रदेश में सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगा हुआ है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने इसकी सूचना अप्रैल माह में हीं शेयर की थी. इस सिस्टम के जरिए नियम को नहीं मानने वालों पर ई-चालान काटा जा रहा है. बता दें कि अगर आपके पास वाहन के जरूरी डाक्यूमेंट्स नहीं होगी तो अपने आप चालान कट जाएगा।

2 हजार रूपये का चालान

इसके साथ ही परिवहन सचिव ने यह भी बताया था कि वाहन चलाते समय अगर गाड़ी की स्पीड ओवर है तो भी अपने- आप चालान कट जाएगा। ऐसे में वाहन मालिक के मोबाइल फोन पर इसकी सूचना भी पहुंच जाएगी। इस बीच मंत्री चिराग पासवान को भी इसका सामना करना पड़ा है। चिराग पटना से हाजीपुर की तरफ आ रहे थे। इस कड़ी में उनकी कार ओवर स्पीड थी। उनकी वाहन जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंची CCTV कैमरे ने इस दौरान गाड़ी की स्पीड रिकॉर्ड कर ली और चालान काट कर मंत्री चिराग के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया। ऐसे में चिराग को 2 हजार रूपये का चालान भरना होगा।

Advertisement