पटना : देश भर में बढ़ रहे मंकी पॉक्स के मामले को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है। बिहार के अधिकांश जिलों के लिए यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि राजधानी पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इन तीनों एयरपोर्ट पर संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग होनी चाहिए। हालांकि, बिहार में मंकी पॉक्स का कोई मरीज अभी तक सामने नहीं आया है. वहीं डेंगू का प्रकोप भी प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते हुए देखा जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश
इस बीच, राज्य में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह मलेरिया राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को मच्छर के लार्वा का नमूना संग्रह कर उसकी जांच कराने को कहा है. इस दौरान सभी को जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी आदेश दिया गया है।
मुजफ्फरपुर में 100 से ज्यादा घरों में मच्छर का लार्वा मिला
बता दें कि इसको लेकर डॉ. अशोक कुमार के मौजूदगी में मुजफ्फरपुर जिले में 100 से ज्यादा घरों में मच्छर का लार्वा इकट्ठा किया गया. इस सैंपल को आरएमआरआइई में जांच के लिए भेजा जायेगा. यहां लोगों के पूजा घरों, कूलर और गमलों में मच्छर के लार्वा नजर आये है। प्रदेश में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर अब कुल 675 पहुंच गयी है. इस साल डेंगू ग्रसित एक युवक की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.