पटना : अगस्त के आखिरी दिनों में मॉनसून बिहार वालों को सता देगी। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कमजोर पड़ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई आशंका नहीं है. उमस और गर्मी की वजहों से लोगों को पसीने का सामना करना होगा. हालांकि, शनिवार को भी राज्य के रोहतास व बक्सर जिले के छिटपुट जगहों पर बारिश होने की बात बताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बिहार के जिलों में प्रतिदिन हल्की या कम बारिश होने की आशंका है. इसके साथ ही कुछ समय के लिए बादल भी देखे जा सकते हैं।
शनिवार को बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग ने शनिवार को किसी भी जिले में तेज बारिश की आशंका नहीं जताई है. विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है, जिसका प्रभाव बिहार के मौसम पर देखा जा रहा है. सीतामढ़ी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. आगामी 3 दिनों तक प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. शनिवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में तापमान में कोई अंतर नहीं होगा, लेकिन हल्की या बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह दक्षिण बिहार के रोहतास , बक्सर, कैमूर और औरंगाबाद जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि धूप भी दिखेगी, लेकिन कब और कितनी देर तक बारिश होगी, इसकी आशंका नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र कमजोर है. इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है.