Bihar Crime : नालंदा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, इलाके में मचा हड़कंप

पटना : बिहार में लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच नालंदा में शनिवार को बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मामला जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरवा […]

Advertisement
Bihar Crime : नालंदा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, इलाके में मचा हड़कंप

Shivangi Shandilya

  • August 25, 2024 6:29 am IST, Updated 4 months ago

पटना : बिहार में लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच नालंदा में शनिवार को बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मामला जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरवा गांव का है. बदमाशों ने तीन लोगों को पीटने के बाद खदेड़ कर गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामला सड़क पर गाड़ी साइड लेने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है.

फुलबरहिया का रहने वाला हैं आरोपी

वहीं, घायलों की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के फुलबरहिया गांव निवासी शिव प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र सिद्धनाथ प्रसाद, पारबिगहा गांव निवासी स्वर्गीय नगीना प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और कोरावा गांव निवासी विजेंद्र प्रसाद के 22 साल का पुत्र रूपेश कुमार के तौर में की पर हुई है.

जानें मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिद्धनाथ प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार अपनी कार से पटना जा रहा था. इसी दौरान जलालपुर मोड़ के पास पैदल जा रहे कोरवा गांव निवासी सन्नी कुमार और अरविंद प्रसाद को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गयी. बिट्टू ने घर लौटकर इसकी शिकायत अपने पिता से की. उसके पिता अपने अन्य दोस्तों के साथ कोरवा गांव पहुंचे जहां उन्होंने अरविंद कुमार के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस पर अरविंद प्रसाद भड़क गये और अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर घर से हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मामले को लेकर पुलिस वाले ने बताया

थाना प्रभारी बबन कुमार ने बताया कि गाड़ी ले जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग पंचायत में आये थे, इसी दौरान फायरिंग हो गयी, जिसमें तीन लोगों को गोली लग गयी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. जब घायल व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना बता दी. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में चिकसौरा थाने की पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement