पटना : बिहार में लगातार अपराधों का सिलसिला बढ़ रहा है। आए दिन बदमाशों द्वारा किसी न किसी बड़े घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस बीच एक मामला राजधानी पटना से सटे हुए थाना फतुहा का आया है। यहां मंगलवार (13 अगस्त) की देर रात फतुहा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित एक सीमेंट दुकानदार सुशील सिंह के घर में अचानक 15 से 20 डकैत घुस गए. उन्होंने उनके घर की सभी महिलाओं को बंधक बना लिया। सभी डकैत आलमारी खोल कर डकैती शुरू कर दी। मौके पर घर के अन्य लोग जग गए जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई।
मंगलवार आधी रात को घटना को दिया गया अंजाम
इस पूरे मामले में व्यवसायी सुशील सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12.30 बजे की है. बड़ी संख्या में डकैती करने के लिए अपराधी पिछले दरवाजे से घर में घुसे. डकैत सबसे पहले उनकी मां के कमरे में गया और उन्हें बंदूक की नोक पर ले लिया और अलमारी खोली. डकैतों ने वहां से करीब 10 हजार रुपये लूट लिये. उसी कमरे में उनकी दो भतीजी भी सो रही थीं, जो यह सब देखकर घबरा गईं और चिल्लाने लगीं. इसके बाद घर में मौजूद अन्य लोगों की नींद खुली.
डकैत को पता था हमारा सीमेंट का कारोबार
है
घटना को लेकर सुशिल सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 20 राउंड फायरिंग की होगी. वहां से भी 10 से 15 राउंड गोलियां चली होंगी. उन्होंने बताया कि डकैतों को शायद पता था कि हम सीमेंट का कारोबार करते हैं. सीमेंट सीधे फतुहा रेलवे यार्ड से पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी घर के पीछे बंधे मवेशी की चोरी हो गई थी।
घटना को लेकर SP रोशन कुमार ने कहा
घटना की जानकारी मिलते ही फतुहा थाना पुलिस और फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार मौके पर पहुंचे. इस मामले में ग्रामीण SP रोशन कुमार ने कहा कि हम जांच में जुटे हैं. पीड़ित पक्ष से इतने पैसे लूटे जाने की बात सामने नहीं आई है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हम भी मौके पर घटना स्थल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेंगे. पीड़ित का घर गंगा किनारे है, इसलिए संभावना है कि बदमाश नाव से आए होंगे।