पटना। नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन कल यानी 11 अगस्त से शूरू किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल होंगे। एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार अपने साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना ना भूलें नहीं तो, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। आइए जानते हैं कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स ले जाना जरूरी है?
सुनवाई से किया इंकार
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन करेगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कल दो पालियों में आयोजित की जाएगी। देश भर में 2,28,542 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को परीक्षा स्थगित करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि हम 5 छात्रों की याचिका पर 2 लाख छात्रों की परीक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते। कैंडिडेट्स की तरफ से सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर कहा गया था कि एग्जाम सेंटर उनके शहरों से काफी दूर है। इसके लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जरूरी दस्तावेज
NEET PG 2024 परीक्षा देश भर के 185 शहरों में 500 एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सवाल में दिए गए 4 जवाब विकल्पों में से सही जवाब का चुनना है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते है।
क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी
स्थाई और अस्थाई पंजीकरण की फोटो कॉपी
पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड