पटना : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर जनता दल यूनाइटेड में हलचल तेज नजर आ रही है। मुस्लिम नेताओं ने प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार से मुलाकत की, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. ईशार्दुल्लाह भी मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
सीएम से मिलकर बताई परेशानी
बता दें कि बैठक समाप्त होने के बाद मो. ईशार्दुल्लाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हमलोगों ने अपनी परेशानी बताई हैं। पिछले सात दिनों से हम सभी परेशान थे कि पता नहीं इस वक्फ बिल में क्या-क्या आने वाला है?
सीएम ने कहा है बिल पर दिग्गज नेताओं से बात करूंगा
इस बीच मो. ईशार्दुल्लाह ने आगे कहा कि बिल की कॉपी हम सभी को दी गई है. इसके बाद हम लोग मुख्यमंत्री के पास उनसे मिलने गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा है, “किसी भी प्रकार की परेशानी अकलियतों पर आएगी तो वह मेरी परेशानी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल के बारे में मुझे मालुम नहीं है. इस बिल को मैं देखूंगा, समझूंगा व दिल्ली से पार्टी के वरीय नेता जब आएंगे तो उनसे भी इस मामले में विचार करूंगा और किसी भी कीमत पर मुस्लिम समाज का अहित नहीं होने दूंगा.”
बिल पेश होने से पहले चर्चा होनी चाहिए
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बिल को संसद में पेश करने से पहले मुस्लिम समाज के जानकारों व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से बिल पर चर्चा होनी चाहिए थी. मो. ईशार्दुल्लाह ने आगे कहा कि इस बिल में जो कुछ बातें हैं उससे मुस्लिम समाज को परेशानी है. इसी को लेकर हम लोगों ने सीएम नीतीश से मुलाकात की है.