पटना : मौसम विभाग ने आज बुधवार को बिहार के सात जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसको लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौजूदा समय की बात करें तो इन सात जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी दी है। विभाग की तरफ से प्रदेश के अररिया, पूर्णिया,किशनगंज, जमुई , कैमूर, औरंगाबाद और रोहतास जिला में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
इसके साथ-साथ राजधानी पटना, गया, नवादा, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, जहानाबाद और अरवल में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के ज्यादातर जिलों में ओलावृष्टि से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। वहीं उत्तर बिहार के जिलों में आज मध्यम से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ कुछ जिलों में ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इसके आलावा कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।
मंगलवार को ऐसा रहा मौसम
मंगलवार की बात करें तो बीते दिन प्रदेश में बारिश के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। राजधानी पटना में 3.9 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। पटना का अधिकतम पारा 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी जिला में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश का औसत पारा 29 से 30 डिग्री के अंदर रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की स्थिति रही।