Sunday, November 3, 2024

IND vs GER: सेमीफाइनल में जर्मनी से मुकाबला करेगी भारतीय हॉकी टीम

पटना। आज टीम इंडिया का मुकाबला जर्मनी से होने वाला है। भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मुकाबले में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी की टीम से मुकाबला करेगी। भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला 4 अगस्त, रविवार को हुआ था। जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम इंडिया लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

10 खिलाड़ियों ने किया मुकाबला

टीम इंडिया का क्वार्टर फाइनल का मुकाबला काफी विवादों से घिरा रहा। इसका कारण ये है कि भारतीय टीम केवल 10 खिलाड़ियों के साथ 45 मिनट से ज्यादा समय तक हॉकी का मुकाबला खेलती रही, क्योंकि अमित रोहिदास को रेफरी ने रेड कार्ड दे दिया था। टीम इंडिया के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करना आसान नहीं था, लेकिन भारत ने अपने मजबूत डिफेंस के बलपर इस मुकाबले को फुल टाइम तक 1-1 पर बकरार रखा और आखिरी मुकाबले को शूटआउट में 4-2 के अंतर से अपने नाम किया।

श्रीजेश ने दिखाया अपना कमाल

पेनल्टी शूटआउट में श्रीजेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए पेनल्टी शूटआउट के अतिरिक्त भी मैच के दौरान कई गोल बचाएं। अब सेमीफाइनल के लिए मैदान तैयार है और जब बात नॉकआउट मैचों की आती है तो भारत और जर्मनी का इतिहास काफी प्राचीन है। दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने ओलंपिक 2020 में जर्मनी को ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news