पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने एक बार फिर स्कूली बच्चों को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं. ऐसे में टीचरों को अब रक्षा बंधन, तीज, जिउतिया, अनंत चतुर्दशी के साथ-साथ गुरुनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर भी छुट्टी दी जाएगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग के माध्यमिक निदेशालय की ओर से आदेश पत्र जारी किया गया.
अब इन त्योहारों पर मिलेंगे छुट्टी
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, बिहार के सरकारी स्कूलों में अब श्रावणी पूर्णिमा और रक्षा बंधन को देखते हुए एक दिन (19 अगस्त), हरतालिका तीज पर्व को लेकर दो दिन (6 एवं 7 सितंबर), अनंत चतुर्दशी पर 1 दिन (17 सितंबर), जीवित पुत्रिका व्रत (जितिया) पर 1 दिन और गुरुनानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर 1 दिन (15 नवंबर) को छुट्टी दी जाएगी।
केके पाठक ने छुट्टियों में की थी कटौती
दरअसल, इससे पहले शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टियों में काफी कटौती कर दी थी, जिसका राज्य के सरकारी शिक्षकों ने जमकर विरोध भी किया था। इसको लेकर राज्य शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक कमेटी का गठन किया। वहीं कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विभाग को दे दी है। इसको देखते हुए अब शिक्षा विभाग की तरफ से टीचरों की मांग को मानते हुए नई छुट्टी तालिका जारी कर दी गई है।