Bettiah News: बेतिया में पूर्व मुखिया को बदमाशों ने गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

पटना : बिहार में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। प्रदेश में बेखौफ बदमाश ऐसे वारदात को लगातार अंजाम देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि एक बार फिर प्रदेश के बेतिया जिले से हत्या का नया मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व मुखिया को गोली मारकर उसकी जान ले ली गई है. […]

Advertisement
Bettiah News: बेतिया में पूर्व मुखिया को बदमाशों ने गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

Shivangi Shandilya

  • August 6, 2024 6:20 am IST, Updated 5 months ago

पटना : बिहार में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। प्रदेश में बेखौफ बदमाश ऐसे वारदात को लगातार अंजाम देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि एक बार फिर प्रदेश के बेतिया जिले से हत्या का नया मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व मुखिया को गोली मारकर उसकी जान ले ली गई है. बीते सोमवार (05 अगस्त) की देर रात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पूर्व मुखिया को करीब छह गोली लगी है. बदमाशों ने इस वारदात को बेतिया के बानुछापर रेलवे गुमटी के पास अंजाम दिया है. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.

बानुछापर में घटना को दिया अंजाम

बता दें कि मृतक की पहचान मझौलिया ब्लॉक की महना पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह (55 साल) के रूप में हुई है. बदमाशों ने बानुछापर रेलवे गुमटी के पास जितेंद्र सिंह को गोलियों से भून दिया, जिससे पूर्व मुखिया की मौत हो गई. स्थानीय लोग पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को जल्दबाजी में बेतिया GMCH ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जितेंद्र सिंह ठेकेदारी का काम करते थे

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह ठेकेदारी का काम करते थे. फिलहाल हत्या की वजहों का अभी पता नहीं हो पाया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं पूर्व मुखिया की हत्या के बाद ग्रामीणों में खूब आक्रोश है.

DSP विवेक ने मामले की जानकारी देते हुए कहा

मामले की जानकारी देते हुए DSP विवेक दीप ने कहा कि कुछ बदमाशों ने पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसके तहत जल्द ही अपराधियों की पहचान की जाएगी। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है।

Advertisement