पटना : बिहार में एक बार फिर से मानसून अलर्ट हो चुका है. सावन के तीसरे सोमवर से मौसम पूरी तरह बदलने का मूड बना लिया है।आगामी दिन मंगलवार को बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश होने के आसार हैं. पटना सहित प्रदेश के आठ जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे पिछले दो तीन दिनों में बिहार में हल्की व मध्यम और तेज बारिश की स्थिति देखी जा रही है. इस वजह से लोगों को अधिक गर्मी से भी राहत मिली है.
कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ा
दो दिनों में हुई हल्की व तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ चुका है. इसबीच आईएमडी की तरफ से कल यानी मंगलवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो जारी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी दो से तीन दिनों तक प्रदेश भर में मानसून की गतिविधियां देखी जा सकती है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.
6 अगस्त को आफत वाली बारिश
मौसम विभाग पटना की तरफ से जानकारी मिली है कि 6 अगस्त को प्रदेश के सभी इलाकों में आफत वाली बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ कई जगहों पर बिजली भी गिर सकता है, जो जानलेवा हो सकता है. बिहार मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में तेज बारिश की आशंका है उनमें कैमूर, बक्सर , रोहतास, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया शामिल हैं. इन जिलों के लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी आशंका है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि काम नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले. किसान इस दौरान खेत में भी न जाएं।