Monday, October 21, 2024

Bihar News: मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन के लिए करें आवेदन, जाने पूरी जानकारी?

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए नई योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 से संचालित की जा रही है। इसके तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) तथा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु एक लाख रुपए से 30 हजार तक की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है।

पास होने के बाद मिलेगी राशि

बता दें कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, बीपीएससी, विहार न्यायिक सेवा, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि अभ्यर्थियों की प्रदान की जाती है। यदि आप भी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं और अत्यंत पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं तो आप आवेदन करने कर सकते हैं। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हैं तो आपको निर्धारित प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपए से तीस हजार रुपए तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

45 दिनों के भीतर करें आवेदन

इस राशि का उपयोग कर आप मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार की तैयारी कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को अत्यंत पिछड़ा वर्ग होने के साथ बिहार के स्थायी निवासी होना आवश्यक है। आवेदन करते समय आपको इसका मूल प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है। यदि आप उपरोक्त परीक्षा में सफल हो जाते है और उसके नतीजे आने के बाद के 45 दिनों के भीतर ही आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट https://bcebconline.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news