Wednesday, September 11, 2024

Tejashwi Yadav: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने दिया बयान तो समर्थन में बोलते दिखें तेजस्वी यादव, कहा- ‘ED सरकार का…

पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार (2 अगस्त) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ED सरकार का खिलौना बन गए हैं। उन्होंने यह बात एक सवाल के जवाब में कही। इस पर मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी से पूछा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि ईडी उनके घर कभी भी पहुंच सकती है, इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बातों का खुलकर समर्थन किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया

राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्हें ED की अंदरूनी रिपोर्ट्स से ख़बर मिली है कि ED मेरे घर पहुंचने की तैयारी में है। राहुल ने कहा कि वह ED का इंतजार कर रहे हैं। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘जाहिर है ‘2 इन 1′ को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया।’ इस पोस्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि वह संसद के अंदर और बाहर हर जगह झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि यह राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष हैं। गिरिराज ने यह भी कहा कि उन्हें उस अधिकारी का नाम बताना चाहिए जिसने यह कहा।

तेजस्वी ने कहा सरकार ने ED को खिलौना बना दिया

राहुल गांधी की पोस्ट का बीजेपी नेताओं ने भले ही विरोध किया हो, लेकिन इंडिया गठबंधन के अहम घटक दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की बयान पर सहमति जताते हुए कहा है कि सरकार ने ED को खिलौना बना दिया है. इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार सरकारी एजेंसियों की सक्रियता पर सवाल उठा चुके हैं. वे पहले भी कह चुके हैं कि ED और सीबीआई के अधिकारियों पर इतना दबाव है कि वे न्यायिक जांच नहीं कर पा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को सरकार का गुलाम तक कह दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी के पक्ष में कहा कि देश में सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news