पटना : हर साल देश के प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराते हैं। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों के कई मेहमान भी शामिल होने के लिए पहुंचते है। इस समारोह में कई देशों के राष्ट्रपति, पीएम को मुख्य मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है। इसको लेकर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार के 61 कपल पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष अतिथि बनने वाले हैं।
आकांक्षी प्रखंड से चुने गए एक-एक कपल
आपको बता दें कि बिहार के हर आकांक्षी प्रखंड से एक-एक कपल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। देश में आकांक्षी प्रखंडों की संख्या 500 है, जिसमें बिहार के 61 प्रखंड का नाम अंकित हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित 61 प्रखंडों में से 61 कपल को लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। कपल के गांव वाले इसे विशेष उपलब्धि बता रहे हैं और सभी काफी खुश भी हैं.
विशेष समारोह में होंगे शामिल
ये सभी दंपती 12 अगस्त को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे और 16 अगस्त तक विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित विशेष समारोह में शामिल होंगे। इन सभी कपल के यात्रा, भोजन, आवास आदि का खर्च नीति आयोग उठाएगा। जिसके लिए योजना एवं विकास विभाग की ओर से सभी कपलों की लिस्ट नीति आयोग की दे दी गई है।
आकांक्षी ब्लॉकों में चल रहा विशेष अभियान
आपको बता दें कि नीति आयोग द्वारा एक ब्लॉक में आकांक्षी ब्लॉकों का चयन कर संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मिशन 4 जुलाई से 30 सितंबर तक छह चिन्हित संकेतकों में भाग लेना है। इसमें गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराना, सभी बच्चों का टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच, किसानों के बीच पोषण स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, बच्चों के बीच पोषण आहार उपलब्ध कराना आदि शामिल है।