Monday, September 16, 2024

बिहार शिक्षक भर्ती आदेश: अब तीन की जगह पांच बार मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका

पटना : बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार की तरफ से गुड न्यूज़ मिली हैं। अब अभ्यर्थियों को 3 की जगह 5 बार परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। BPSC शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन हुआ है। BPSC परीक्षा में तीन मौके गंवा चुके पुराने अभ्यर्थियों को अब भर्ती में चौथा और पांचवां मौका मिलेगा।

BPSC शिक्षकों को मिली गुड न्यूज़

BPSC शिक्षकों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल होने का सबसे बड़ा अवसर मिलेगा। 15 मार्च को शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए अवसरों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर दी है।

TRE 4 और 5 में भी अवसर

अब सरकार ने 1.60 लाख अध्यापकों को भर्ती करने का फैसला किया है। बीपीएससी ने अध्यापक भर्ती परीक्षा के अधिकतम अवसर को तीन से बढ़ाकर पांच कर दिया है। अभ्यर्थी न केवल टीआरइ- 4 में बैठ सकेंगे बल्कि उसमें असफल रहे अभ्यर्थी टीआरइ – 5 में भी बैठ सकते हैं .

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news