लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंतनगर को लेकर बैठक बुलाई । यह बैठक सीएम के आवास पर बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। जिसमें पंतनगर के नगर विकास, आवास और राजस्व विभाग की मीटिंग में जल्द ही पंतनगर को लेकर बड़ा फैसला आया है।
घरों को नहीं गिराया जाएगा
इस बैठक में पंतनगर के साथ-साथ रहीम नहर, पंत नगर, अबरार नगर, खुर्रम नगर में कार्रवाई को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि वहां के स्थानीय लोगों को राहत मिली है। इस संबंध में कुछ ही देर में ऑफिसियल जानकारी सामने आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर मिली है कि पंतनगर में घरों को नहीं गिराया जाएगा। यदि किसी के भी घर गिरते है तो सरकार द्वारा उसे मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने अधिकारियों को विकल्प तलाशने के आदेश दिए। पंतनगर को लेकर पंतनगर के डेलिगेशन ने सीएम योगी से मुलाकात की है।
सुंदरीकरण के लिए ली जाएगी भूमि
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मंगलवार को इन कॉलोनी के लोगों को मुलाकात के लिए बुलाया था। लोगों ने कहा था कि उनके घरों को लाल निशान लगा है, तब से सभी बहुत दुखी थे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि यदि कुकरैल नदीं के सुंदरीकरण के लिए आवश्यक भूमि ले ली गई तो आगे जमीन की आवश्यकता नहीं है। सटी हुई कॉलोनी और नदी के बीच चारदीवारी बना दी जाएं।