Friday, November 8, 2024

राजद का आज 28वां स्थापना दिवस, लालू यादव समेत तेजस्वी ने मोदी सरकार को लेकर कर दी भविष्यवाणी

पटना : लालू यादव की पार्टी राजद ने आज शुक्रवार (5 जुलाई) को अपना 28वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। इस कार्यक्रम को पार्टी राज्य कार्यालय समेत प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना कार्यालय में पार्टी की तरफ से आयोजित समारोह में राजद के मुखिया लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने राजद का झंडा फहराते हुए किया। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कमजोर है. अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है. कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं. इसलिए हमें पूरी तरह तैयार रहना है.

स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

आज राजधानी पटना में राजद कार्यालय पर भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि 27 सालों तक पार्टी ने सत्ता और सत्ता से बाहर रहकर संघर्ष किया है। आज तक हमारी पार्टी आरजेडी ने सम्प्रदायक शक्तियों से समझौता नहीं किया है। इस बीच उन्होंने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, कार्यकर्ताओ की वजह से पार्टी 20 विधान सभा चुनाव में 1 नंबर पहुंची थीं। इस दौरान तेजस्वी ने आगे कहा लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी 4 सीटें जीतकर बिहार की आवाज बन गई है।

तेजस्वी ने कहा भाजपा से कभी नहीं मिलाया हाथ

इसके आगे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार मे जितनी भी पार्टी है लगभग सभी ने बीजेपी से हाथ मिलाया लिया, लेकिन आरजेडी ने बीजेपी से कभी हाथ नही मिलाया है। जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा जब हमलोग सरकार में आए तो प्रदेश में जातीय जनगणना कराने का काम किए आरक्षण की सीमा बढ़ाई। हम लोग शुरु से कह रहे है बीजेपी आरक्षण विरोधी है इसका प्रमाण बिहार में आरक्षण रोकवाने का काम किया है।

जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब हम सरकार में आए तो लोगों को रोजगार भी दिया, बिहार में एक दर्जन से अधिक पुल गिर गया. प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार लगातार जारी है। उसका दोषी सरकार के लोग विपक्ष को ही ठहरा रहा है, यदि हम लोगो के खिलाफ सबूत है तो सरकार जेल में डाले, तेजस्वी ने कहा पुल हम ही गिरा रहे है , पेपर लीक हम ही करा रहे है, अपराध हम ही बढ़ा रहे है। तो सरकार हमे गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रहे है। तेजास्वी ने दावा किया कि 24 में विधानसभा का चुनाव हो या 25 में हमलोग इस बार सरकार जरुर बनाएंगे। तेजस्वी ने आगे कहा की 17 अगस्त के बाद सभी विधानसभा की यात्रा करेंगे। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जी ने पार्टी को जिस तरह से सींचा है उसे हमें आगे बढ़ाना है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news