Sunday, November 3, 2024

Team India Champion: टीम इंडिया की जर्सी पर क्यों लगाया गया दूसरा स्टार, जानें

पटना : भारत ने क्रिकेट कर्रिएर में दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम दर्ज किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हरा दिया. भारत के इस जीत के बाद भारतीय जर्सी पर दूसरा स्टार लगाया गया है. इससे पहले इंडियन जर्सी पर एक ही सितार लगा हुआ था. ऐसे में भारतीय फैंस के मन में यह सवाल जरूर आया है कि टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा स्टार कैसे लगा और इसे क्यों लगाया गया है. इसके लेकर चलिए जानते है विस्तार से.

मैच के हर फॉर्मेट में अलग जर्सी

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच के लिए अलग जर्सी बनाई गई है. इस जर्सी पर उस फॉर्मेट से जुड़ी जितनी ट्रॉफी टीमें अपने नाम करती हैं, उतने ही स्टार को जर्सी पर लगा दिए जाते हैं. टीम इंडिया की जर्सी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो लगा हुआ है. इस लोगो के ठीक ऊपर आप देखे होंगे तो आपको वहां पहले एक स्टार दीखता रहा होगा। हालांकि अब टीम इंडिया की दूसरी जीत के बाद लोगों के ऊपर दो स्टार दिख रहे होंगे। ऐसे में बोर्ड की तरफ से जर्सी पर अब दूसरे सितारे लगाएं गए हैं. इंडिया ने यह दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की थी। 17 साल एक लंबे इंतजार के बाद भारत ने शानदार जीत दर्ज की है।

इस देश ने दर्ज की इतने बार जीत

इंडिया ने अब तक दो बार टी20 विश्व कप जीता है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी दो बार यह टूर्नामेंट जीता है. उसकी जर्सी पर भी दो स्टार लगे हैं. इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में जीत अपने नाम दर्ज की थी. वेस्टइंडीज ने भी दो बार यह खिताब जीता है. उसने 2012 और 2016 में जीत अपने नाम दर्ज किया था. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान ने भी यह मैच एक-एक बार जीत दर्ज की है.

इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा

बता दें कि भारत ने इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा. उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी था. इसके बाद फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराया. इसके पहले सुपर 8 के एक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात दिया था.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news