पटना : देश एक तमाम राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है। बिहार में पड़ रही भीषण लू व गर्मी से लोगों को राहत मिलना शुरू है। पिछले दिन प्रदेश के लगभग जिलों में तेज बारिश हुई। इस दौरान गुरुवार को राजधानी पटना में तेज बारिश दर्ज हुई. इसके साथ ही कई जिलों में काले बादल छाएं रहे। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत जल्द ही पूरे बिहार में मानसून का असर दिखना शुरू हो जाएगा. इस बार अनुमान है कि बरसात के मौसम में प्रदेश भर में खूब बारिश होगी.
कुछ जिलों में मानसून की एंट्री
मौसम केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के कुछ जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिलों में किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, पटना, गोपालगंज, सारण और वैशाली शामिल है. विभाग के अनुसार, 29 व 30 जून को भभुआ, रोहतास , भोजपुर व बक्सर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 1 और 2 जुलाई को राजधानी पटना, गया ,नालंदा, शैखपुरा, नवादा, जहानाबाद , लखीसराय और बेगूसराय में बारिश के आसार हैं।
आज इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम केंद्र दिल्ली ने बताया कि 3 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। वहीं आज 28 जून के मौसम की बात करें तो आज पश्चिम चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, सीवान, सारण, पूर्वी चंपराण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में बारिश के आसार हैं।