Sunday, November 3, 2024

Lok Sabha Speaker Election : ओम बिरला बने स्पीकर, PM मोदी बोले- आप जीत कर स्पीकर बने ये…

पटना : लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिरला को फिर से अध्यक्ष चुना गया हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसका NDA के सांसदों ने भरपूर समर्थन किया. और बिरला को 18वीं लोकसभा स्पीकर चुना गया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.आपके चेहरे की मीठी मीठी मुस्कान सदन को भी खुश रखती है.” इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, 18वीं लोकसभा में स्पीकर का पद दूसरी बार संभालना ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है.

पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे

इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, “हम सबको विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है. दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं. बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था. इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है. आप जीतकर के आए हैं.”

राहुल गांधी ने दी बधाई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, सरकार के पास नंबर हैं. लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज है. राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए.

अखिलेश यादव ने दी बधाई

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके पास 5 साल का अनुभव रहा है. मैं आपको अपने सभी सांसदों की तरफ से बधाई देता हूं. लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सदस्य को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news