Saturday, November 9, 2024

Bihar Teacher: केके पाठक के बाद अब एस सिद्धार्थ से भी नाराज दिखे शिक्षक

पटना। बिहार में स्कूल शिक्षकों की नाराजगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। केके पाठक के बाद अब नए मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ से भी शिक्षक नाराज नजर आ रहे है। इस बार शिक्षकों की नाराजगी ऑनलाइन अंटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया था।

पार्सवर्ड इनवैलिड से नहीं बन पा रही ऑनलाइन अटेंडेंस

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से सभी टीचरों को 25 जून से ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस ऑनलाइन अटेंडेंस में भी शिक्षकों को कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। सुबह जब शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए पोर्टल को खोला तो किसी का आईडी पार्सवर्ड इनवैलिड बता रहा था तो कहीं किसी के मोबाइल में पोर्टल ही नहीं खुल रहा था। सर्वर स्लो होने की वजह से बड़ी मात्रा में शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना पा रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि अभी इस पोर्टल में कुछ तकनीकी कमियां है। इस पोर्टल को अनिवार्य करने से पहले कुछ दिनों तक ट्रायल मोड पर रखा जाए।

गलत लोकेशन के कारण ऑनलाइन अटेंडेंस में आई परेशानी

शिक्षकों का कहना है कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि ई-शिक्षा कोष एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। विभाग द्वारा शिक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया था। ई-शिक्षा कोष एप में लॉगिन करने के लिए। यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद मार्क अटेंडेंस का ऑप्शन आता है। जिसे क्लिक करने पर लोकेशन का ऑप्शन दिखाई दे रहा है और इस लोकेशन पर अपने स्कूल के नाम व पता के साथ स्कूल की फोटों पर क्लिक करना होता है। इसके बाद जब पोर्टल खोला तो उनके विद्यालय का लोकेशन गलत बता रहा था। जिससे ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में परेशानी हो रही है। जिस कारण ज्यादा संख्या में शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना पा रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news