Saturday, October 19, 2024

Petrol Diesel Price:भीषण गर्मी के बीच जारी हुए फ्यूल के नए दाम, जानिए आपके शहर में कितना लीटर है पेट्रोल का दाम

पटना। भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी के बीच फ्यूल के नए दाम जारी किए गए है। भीषण गर्मी के कारण लोग तपती धूप में बाहर निकलने से बच रहे है। यदि वह निकल भी रहे है तो गाड़ियों का इस्तेमाल कर रह है। अपनी पर्सनल गाड़ी का इस्तेमाल करने से फ्यूल की खपत ज्यादा होती है। इससे फ्यूल का खर्चा भी बढ़ जाता है। ऐसे में हर रोज सुबह तेल मार्केटिंग कंपनियां रोज 6 बजे को फ्यूल के दामों को अपडेट करती है।

मैट्रो शहर में फ्यूल की नई कीमत जारी

फ्यूल की कीमतों का सीधा असर वैश्विक स्तर के क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ता है। हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है, क्योंकि इन पर टैक्स और वैट लगाया जाता है। ऐसे में अपनी गाड़ी की टंकी फुल करने से लोगों को अपने धन-खर्च पर ध्यान देना होगा। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं। अगर मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है,तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकत्ता में पेट्रोल में कीमत 103.93 रुपये और डीजल की कीमत 90.74 रुपये बताई जा रही है।

बाकी शहरों में फ्यूल की कीमत

अगर गुरुग्राम की बात करें तो पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये और डीजल की कीमत 88.92 रूपये है। हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर की कीमतर पर उपलब्ध है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर से बेचा जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news