पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब थोड़ी ही देर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का लोकार्पण करने वाले हैं. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए संदेश दिया है. पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, “यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है. आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा. नालंदा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता रहा है. यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में बहुत मददगार साबित होगा”.
सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
बता दें कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार पहुंचे हैं. पीएम मोदी बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी राजगीर कैंपस का लोकार्पण करेंगे। इधर पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेनकर के साथ कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें कि आज हो रहे उद्घाटन समारोह में 17 देश के राजदूत के साथ साथ नालन्दा विश्विद्यालय के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पहली बार नालंदा खंडहर का अवलोकन भी करने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है। वीआईपी आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है।
बिहार को देंगे कई सौगात
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार की मिट्टी पर कदम रखे हैं। ऐसे में बिहारवासियों को पीएम मोदी के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि बिहार नालंदा दौरे के दौरान पीएम मोदी बिहार को कुछ सौगात भी जरूर दे सकते हैं.